दिनांक : 25-Apr-2024 01:46 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

दंतेवाड़ा में आयोजित रोजगार मेले में 430 युवाओं का हुआ चयन

17/03/2023 posted by Priyanka (Media Desk) Dantewada    

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम से अपने मनपंसद काम में प्रशिक्षण पाकर युवा अपना कैरियर बना रहे हैं। प्रदेश के 18 से 45 आयुवर्ग के युवक-युवतियां जो जिस टेªेड में रूचि रखते हैं, उन्हें निःशुल्क प्रशिक्षण देने के साथ ही, उन्हें प्लेसमेंट के माध्यम से नौकरी के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। इसके अलावा स्व-रोजगार के माध्यम से भी युवा अपने सपनों को पूरा कर रहे हैं। जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 21 युवक-युवतियों को रोजगार मिला, तो वहीं दंतेवाड़ा जिले में लाइवलीहुड कॉलेज में आयोजित रोजगार मेले में 430 लोगों का प्रारंभिक तौर पर चयन किया गया है।

जशपुुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् 08 माह की अवधि का सफलतापूर्वक फायर फाइटर कोर्स पूर्ण करने वाले 21 युवक-युवतियों को जी.फोर.एस. सिक्योरिटी कम्पनी में रोजगार के लिए चयन किया गया है। जहॉ उन्हें पीएफ, ई.एस.आई.सी. की सुविधा के साथ 13 हजार 500 रूपए प्रतिमाह वेतन भी दिया जाएगा। इसी तरह दंतेवाड़ा जिला प्रशासन के द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से विकासखंड गीदम अंतर्गत कारली में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। 755 विभिन्न पदों के लिए आयोजित इस रोजगार मेले में 1110 युवाओं ने भाग लिया। 15 कंपनियों ने मौके पर ही 430 युवाओं का प्रारंभिक तौर पर चयन कर लिया, बाकी की प्रक्रिया चल रही है।

इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित कम्पनियां जैसे- प्रताप टेलीकास्ट प्राईवेट लिमिटेड, बाम्बे इनटेलिजेंस सिक्योरिटी लिमिटेड, शिषलता फाइंड दक्ष मैत्री गार्डन चौंक भिलाई, वेक्टर फाइनेंस प्राईवेट लिमिटेड, विकास अधिकारी एल.आई.सी., फ्युजन माईक्रो फाइनेंस लिमिटेड, भारतीय पेल्समेंट सर्विस कैपिटल प्लाजा, डेनैक्स (नवा दन्तेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री), बी.एस.के. सर्विस, बस्तर मोटर्स टी.वी.एस. शो रूम, जय माता दी मेन रोड तहसील कार्यालय के बाजू अनिल जायसवाल एसकेवाय ऑटोमोबाईल, सिंद्ध फेब्रीकेशन, कार्यपालन अभियंता (विद्युत विभाग) सीएसपीडीसीएल दन्तेवाड़ा, अनाविका रेस्टोरेंट आदि कंपनियों में टेक्नीशियन, सुरक्षाकर्मी, सिलाई ऑपरेटर, मैनेजर, ड्राइवर, मकैनिक, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, अकाउंटेंट, ब्रांच मैनेजर एवं अन्य पदों के लिए भर्ती की जा रही हैं। जिसमें 430 लोगों का चयन किया गया है। चयन पाकर उत्साहित युवाओं ने मुख्यमंत्री सहित शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।