दिनांक : 03-May-2024 02:01 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

मुख्यमंत्री ने जन्मदिन पर रायपुर शहर की सफाई व्यवस्था के लिए दो मेकेनाईज्ड स्वीपिंग मशीनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

23/08/2021 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh    

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर रायपुर नगर निगम की स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत रायपुर की साफ-सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए दो मेकेनाईज्ड स्वीपिंग मशीनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही रायपुर शहर में मशीनीकृत सफाई कार्य का शुभारंभ हो गया। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास परिसर में आयोजित किया गया।

दो नवीन मेकेनाईज्ड स्वीपिंग मशीनों से आज राजधानी शहर मंे मुख्यमंत्री निवास से सिविल लाईन होकर अमर शहीद भगत सिंह चौक शंकर नगर मुख्यमार्ग होते हुए अशोका टावर शंकरनगर चौक तक मशीनीकृत सफाई कार्य कराया गया। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वीपिंग मशीन से मुख्य मार्गाें की सफाई करवाने के लिए रूट भी निर्धारित किया गया है। निर्धारित रूट के अनुसार सफाई कार्य नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जोनों में कराया जाएगा।

महापौर श्री एजाज ढेबर एवं स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री नागभूषण राव ने इस अवसर पर बताया कि राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र के मुख्य मार्गाें में मेकेनाईज्ड स्वीपिंग मशीनों से मशीनीकृत सफाई कार्य से सड़क पर फैली धूल मशीन में ही एकत्रित कर ली जाएगी। सड़कों की धूल के हवा में मिश्रित नहीं होने से राजधानी शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार आयेगा। सड़कों की सफाई के साथ-साथ नियमित अंतराल में सड़क से लगे हुए डिवाईडर एवं फुटपाथ की धुलाई का प्रावधान भी इस कार्य में किया गया है। सारा कार्य महानगरों की तर्ज पर आगे चलकर रात में करवाया जायेगा। रायपुर शहर की मशीनीकृत सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी श्री विजय पाण्डेय को नोडल अधिकारी बनाया गया है। मशीनीकृत सडक सफाई का कार्य मेसर्स ग्लोबल गुज वेस्ट मैनेजमेंट एलएलपी के माध्यम से क्रियान्वित किया जायेगा।

कार्यक्रम में नगर निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, रायपुर ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, रायपुर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा, रायपुर कलेक्टर श्री सौरभ कुमार, निगम आयुक्त श्री प्रभात मलिक, नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष श्री नागभूषण राव, छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष एवं निगम लोककर्म विभाग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेष शर्मा, एमआईसी सदस्य श्रीमती अंजनी राधेश्याम विभार, श्रीमती द्रौपती हेमंत पटेल, सर्वश्री कुमार मेनन, सुन्दर जोगी, समीर अख्तर, अजीत कुकरेजा, सहदेव व्यवहार, सुरेश चन्नावार, जितेन्द्र अग्रवाल, आकाश तिवारी, जोन 6 अध्यक्ष श्रीमती निशा देवेन्द्र यादव, जोन 7 अध्यक्ष श्री मनीराम साहू, जोन 8 अध्यक्ष श्री घनश्याम छत्री, जोन 9 अध्यक्ष श्री प्रमोद मिश्रा, जोन 10 अध्यक्ष श्री आकाश दीप शर्मा, पार्षद श्रीमती शीतल कुलदीप बोगा, श्री वीरेन्द्र देवांगन, एल्डरमेन श्री सुनील भुवाल, शमसुल हसन नम्मू भाई, निगम स्वास्थ्य अधिकारी श्री विजय पाण्डेय, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता श्री रधुमणी प्रधान, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही, प्रभारी सहायक अभियंता श्री योगेश कडु सहित गणमान्यजन, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।