दिनांक : 29-Apr-2024 07:01 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

भिलाई पार्षद हत्या प्रकरण में दूसरे दिन सैंपल लेने से परिजन हुए आक्रोशित

17/11/2021 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh, India    

भिलाई में चरोदा नगर निगम के वार्ड दो के पार्षद सूरज बंछोर की हत्या के मामले में 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। इस बीच पुलिस की जांच को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं। बुधवार को पुलिस ने डेमो किया और वारदात स्थल पर पड़े सूरज के खून का सैंपल लिया। इस पर दूसरे दिन सैंपल लेने से परिजन आक्रोशित हो गए। करीब 60-70 की संख्या में परिजन भिलाई तीन थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। सूरज की बहन रश्मि वर्मा सहित अन्य परिजनों ने हत्या मामले की जांच में देरी का आरोप लगाया।

रश्मि वर्मा ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि उनके भाई का कत्ल सोमवार की रात हुआ था। पुलिस को ब्लड और अन्य सैंपल मंगलवार को लेना था, लेकिन एक दिन बाद बुधवार को सैंपल लेने का क्या मतलब है। रश्मि ने आरोप लगाया सूरज का मोबाइल ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग वाला था। उसके मोबाइल का पता पुलिस अब तक नहीं लगा पाई है। अगर भाई का मोबाइल मिल जाता है तो सारी सच्चाई अपने आप खुल जाएगी। पुलिस ने गुस्साए परिजनों को समझाया उसके करीब एक घंटे बाद परिजन वहां से घर लौटे।

रश्मि वर्मा का आरोप है कि जिस जगह पर सूरज की हत्या हुई वहां पर उसके चप्पल और सिगरेट का जला हुआ टुकड़ा पड़ा था। जैसे ही आईजी ओपी पॉल घटना स्थल पहुंचे एक सिपाही ने सिगरेट के टुकड़े को घटना स्थल से क्यों हटाया। आखिर वह जांच में अहम सबूत भी हो सकता था। यह भी आरोप लगाया गया कि हमला करने के बाद सूरज जब गिरा तो उसके चप्पल इधर उधर क्यों नहीं हुए। ऐसा लग रहा है मानों उन्हें किसी ने वहां रखा हो।

भिलाई तीन थाने में सीएसपी विश्वास चंद्राकर सहित लगभग 6 टीआई और सिपाहियों की अलग-अलग टीम आरोपियों को पकड़ने में लगी है। इसके लिए गांव के लगभग 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। इतना ही नहीं करीब 8-10 मुख्य संदेहियों को भिलाई तीन थाने में बुलाकर पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने लगभग 25-30 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले हैं।

पुलिस ने बुधवार को घटनास्थल का डेमो किया। इस दौरान उन्होंने देखा कि अगर कातिल वारदात को अंजाम देने के बाद तेज चाल मेन रोड की तरफ जाता है तो उसे एक मिनट का समय लगेगा। अगर वो सामान्य चाल से भी जाता है तो डेढ़ मिनट में पहुंच जाएगा।

पीएम रिपोर्ट में यह बात सामने आ रही है कि सूरज की मौत घटनास्थल पर ही लगभग रात 9.30 बजे हो गई थी। उसकी मौत पीठ में गुप्ती नुमा नुकीले हथियार की चोट से हुई। गुप्ती नुमा हथियार 7 इंच से ज्यादा गहराई तक घुस जाने से हार्ट और फेफड़े को डैमेज कर दिया। इससे अधिक खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।