छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई होते ही अब बारिश भी थम गई है और लगातार अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, इससे गर्मी भी लगातार बढ़ते जा रही है। बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा।
प्रदेश में अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस एआरजी तिल्दा में दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा और अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है।
दोपहर की तेज धूप के चलते बीते कुछ दिनों से उमस में बढ़ोतरी होने लगी है,हालांकि रात के तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले सप्ताह 16 अक्टूबर तक प्रदेश में मौसम का रुख ऐसा ही रहेगा और उसके बाद मौसम के मिजाज में थोड़ा बदलाव आएगा। अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से हल्की ठंड शुरू होने की उम्मीद है।
Author Profile
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
- Chhattisgarh11/10/2024राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के छत्तीसगढ़ प्रवास की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, राजभवन में हुई बैठक
- Chhattisgarh11/10/2024रायपुर : नक्सलियों द्वारा बिछाए आईईडी में पैर गवाने वाले नक्सल पीड़ितों को मिला कृत्रिम पैर का सम्बल
- Chhattisgarh11/10/2024सरकारी मेडिकल कॉलेज के पीजी छात्रों को पाठ्यक्रम अवधि के दौरान निजी प्रेक्टिस, सेवा अथवा नौकरी करना प्रतिबंधित
- Chhattisgarh11/10/2024छत्तीसगढ़ को कर हस्तांतरण के मिले 6070 करोड़ रुपए, मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को किया आभार