भारत सरकार नीति आयोग द्वारा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा कार्पोरेट सेक्टर के सहयोग से डिजिटल लाइवलीहुड एक्सेस प्लेटफाॅर्म ‘उन्नति- रोजगार से विकास तक‘ विकसित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य ने बताया कि ‘उन्नति‘ भारत सरकर द्वारा विकसित किया गया एक डिजिटल समाधान है, जिसका उद्देश्य बेरोजगार युवक एवं युवतियों और श्रमिकों को आजीविका प्रदान करना है।
यह एक प्रकार का श्रमिक-नियोक्ता मिलान मंच है जो काम की तलाश करने वाले, नौकरी चाहने वालों और नौकरी प्रदाय करने वाले नियोजकों के बीच की खाई को पाटने का प्रयास करता है तथा अच्छी सुविधाओं के साथ अच्छे श्रमिकों की तलाश करता है। उन्होंने बताया कि यह एक ओमनी चैनल प्लेटफाॅर्म है जो वर्तमान में फोन और वेब पोर्टल पर उपलब्ध है।
वेब प्लेटफार्म की दृष्टि से यह विभिन्न सरकारी योजना के साथ आजीविका को सुविधाजनक बनाने में सक्षम है। कलेक्टर ने बताया कि बेरोजगार युवा, श्रमिक तथा नियोक्ता उक्त डिजिटल प्लेफाॅर्म से जुड़कर शासन द्वारा संचालित योजना का अधिकाधिक लाभ उठा सकते हैं तथा जरूरतमंद लोगों को प्रेरित कर सकते हैं।
इसके लिए वेब पोर्टल https://employer.unnati.gov.in/ पर नियोक्ता पंजीकृत होकर रोजगार के अवसरों की जानकारी अद्यतन कर सकते हैं तथा योग्य श्रमिकों का चयन कर सकते हैं। साथ ही मोबाइल एप https://play.google.com/store/apps/ details?id=nic.goi.unnati/ पर इच्छुक श्रमिक पंजीकृत होकर नियोक्ताओं के द्वारा साक्षात्कार किए गए उपयुक्त रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Author Profile
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
- Chhattisgarh11/10/2024राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के छत्तीसगढ़ प्रवास की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, राजभवन में हुई बैठक
- Chhattisgarh11/10/2024रायपुर : नक्सलियों द्वारा बिछाए आईईडी में पैर गवाने वाले नक्सल पीड़ितों को मिला कृत्रिम पैर का सम्बल
- Chhattisgarh11/10/2024सरकारी मेडिकल कॉलेज के पीजी छात्रों को पाठ्यक्रम अवधि के दौरान निजी प्रेक्टिस, सेवा अथवा नौकरी करना प्रतिबंधित
- Chhattisgarh11/10/2024छत्तीसगढ़ को कर हस्तांतरण के मिले 6070 करोड़ रुपए, मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को किया आभार