
शेख आरिफ रायपुर एसपी, नीतू कमल को बलौदाबाजार भेजा, 10 आईपीएस समेत 32 एएसपी के तबादले
रायपुर (एजेंसी) | राज्य शासन ने पुलिस में बड़ा फेरबदल किया है। रायपुर एसपी नीतू कमल सहित 10 आईपीएस अफसरों का तबादला हो गया है, साथ ही 32 एएसपी भी बदले गए हैं। एसआईबी में पदस्थ आरिफ शेख रायपुर के नए एसपी बनाए गए हैं। नीतू का 54 दिन में ही तबादला हो गया। मोहित गर्ग को नारायणपुर एसपी बनाया गया है। फोन टैपिंग के मामले में रजनेश सिंह के सस्पेंड होने के बाद से यह पद खाली था।
एसपी नीतू कमल सहित 10 आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला
नारायणपुर राज्य का सबसे संवेदनशील नक्सल प्रभावित जिलों में एक है। यहां अभी प्रमोटी एसपी रजनेश सिंह पदस्थ थे। अब सीधी भर्ती के डायरेक्ट आईपीएस गर्ग को कमान दी गई है। रायपुर के बदलाव को अंतागढ़ के टेपकांड की जांच से जोड़कर देखा जा रहा है।
रायपुर एसपी नीतू कमल सहित 10 आईपीएस अफसरों का तबादला हो गया है। एसआईबी में पदस्थ आरिफ शेख रायपुर के नए एसपी बनाए गए हैं। #gondwana