दिनांक : 27-Apr-2024 12:43 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

टैग: gao sewa

वार्ता विशेष : लंपी वायरस से घबराये नहीं, गायो का उपचार एवं सेवा करे – डॉक्टर के के पटेल

वार्ता विशेष : लंपी वायरस से घबराये नहीं, गायो का उपचार एवं सेवा करे – डॉक्टर के के पटेल

Vishesh Lekh
राजिम (गरियाबंद जिला) के पशुपालन विभाग द्वारा संचालित पशु उपचार केंद्र के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉक्टर श्री किशोर कुमार पटेल ने लंपी वायरस के उपचार एवं रोकथाम पर हमारे वरिष्ठ पत्रकर बिशेष दुदानी से महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की है। डॉक्टर पटेल का कहना है कि लम्पी वायरस एक चर्म (स्किन) रोग है जो आजकल गायों एवं मवेशीयो को संक्रमित कर रहा है। छत्तीसगढ़ में वर्ष 2020 में लम्पी वायरस के पहले मामले ओडिशा बॉर्डर के समीप कुछ गाँव की गायों एवं मवेशियों में पाया गया था। लंपी वायरस के संक्रमण में गाय को शुरु में तेज़ बुखार आता फिर बदन पर दाने दाने जैसे लम्प्स निकल आते है और पैर भी सूज जाते है। गाय को बेचैनी होने लगती है वे आहार एवं दूध देना भी बंद कर देती है। वर्ष 2020 कोरोना लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ की पशुपालन विभाग की टीम ने शीघ्रता दिखते हुए फ़ौरन लंपी वायरस से संक्रमित गायो और मवेशियों का उप...