दिनांक : 27-Apr-2024 03:07 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

टैग: cctns

छत्तीसगढ़ राज्य में जल्द ही ई-साईन थाना स्तर पर होगा क्रियान्वित, सीसीटीएनएस में एफआईआर एवं विवेचना फार्म में प्रारंभ हुई ई-साईन की सुविधा

छत्तीसगढ़ राज्य में जल्द ही ई-साईन थाना स्तर पर होगा क्रियान्वित, सीसीटीएनएस में एफआईआर एवं विवेचना फार्म में प्रारंभ हुई ई-साईन की सुविधा

Chhattisgarh
सीसीटीएनएस योजनांतर्गत एनसीआरबी, नई दिल्ली द्वारा  वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के सभी राज्यों की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में एनसीआरबी, नई दिल्ली द्वारा सी-डेक के माध्यम से तैयार किये गये ई-हस्ताक्षर (eSign ) का प्रदर्शन किया गया। ई-हस्ताक्षर के माध्यम से सीसीटीएनएस के तहत थानों में ऑनलाईन एफआईआर एवं विवेचना संबंधित समस्त फार्मो में डिजीटल हस्ताक्षर संबंधित विवेचक एवं थाना प्रभारी द्वारा किया जा सकेगा, जो कि वैधानिक रूप से मान्य होगा एवं न्यायालय में भी स्वीकार किया जायेगा। ई-हस्ताक्षर का उपयोग सीसीटीएनएस के नवीन वर्जन केस 5.0 के तहत उपयोग किया जा सकेगा। ज्ञात हो कि एनसीआारबी, नई दिल्ली द्वारा प्रदाय किये गये सीसीटीएनएस के नवीन वर्जन केस 5.0 को सफलतार्पूवक लागू करने वाला पुरे देश में एक मात्र छत्तीसगढ़ राज्य है, इस कार्य हेतु एनसीआरबी ज्वाईन डायेक्टर श्री संजय माथुर...