त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव 2022 के लिए प्रदेश के 28 जिलों में 6 जून तक सरपंच पद के लिए 2 और पंच पद के लिए 10 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया।
ज्ञात हो कि प्रदेश के 28 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के तहत जनपद सदस्य के 06 पद, सरपंच के 108 पद और पंच के 631 रिक्त पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 09 जून 2022 गुरूवार दोपहर 03 बजे तक निर्धारित है। 6 जून तक बिलासपुर जिले में पंच पद के लिए 7 और सरपंच के लिए 1 अभ्यर्थी ने नामांकन दाखिल किया। गौरला पेण्ड्रा मरवाही जिले में पंच के लिए 1, जांजगीर चांपा जिले में सरपंच और पंच के लिए 1-1 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। रायगढ़ जिले में पंच के लिए 7 और सरपंच के लिए 2, बलरामपुर जिले में पंच के लिए 3 और सरपंच के लिए 2 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। पंच के लिए सूरजूपुर जिले में 3 कोरिया जिले में 2, रायपुर जिले में 2, धमतरी जिले में 3, गरियाबंद जिले में 5, दुर्ग में 2, बालोद और बेमेतरा में 5-5 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। सरपंच पंद के लिए महासमुंद जिले में 1, बलौदाजार और राजनांदगांव जिले में 2-2 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया।
कबीरधाम और बीजापुर जिले में पंच और सरपंच पद के लिए 1-1 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। पंच पद के लिए कांकेर और कोण्डागांव जिले में 1-1 अभ्यर्थियों ने तथा दंतेवाड़ा जिले में 4 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया।
Author Profile
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
- Chhattisgarh13/11/2024बस्तर ओलंपिक ने वनांचल के युवाओं को दिया नया मंच, खेलों में बढ़ा उत्साह
- Chhattisgarh13/11/2024केन्द्रीय मंत्री डॉ. मंडाविया एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अगुवाई में जशपुर में माटी के वीर पदयात्रा का भव्य आयोजन
- Chhattisgarh13/11/2024राजधानी में दो दिनों तक बिखरेगी आदिवासी लोक नृत्यों की छटा, जनजाति गौरव दिवस पर पूर्वोत्तर राज्यों के कलाकार अपनी संस्कृति की दिखाएंगे झलक
- Chhattisgarh12/11/2024मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मां महानंदा चित्रोत्पला गंगा महानदी महाआरती महोत्सव-2024 में हुए शामिल