
छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल ने फार्मासिस्ट पंजीयन धारकों से पंजीयन का नवीनीकरण कराने की अपील की है। काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. श्रीकांत राजिमवाले द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउन्सिल रायपुर के 6 सदस्यों का निर्वाचन निकट भविष्य में किया जाना सम्भावित है। इसलिए ऐसे सभी फार्मासिस्ट पंजीयन धारक जिनके प्रमाण पत्र का नवीनीकरण 31 दिसम्बर 2021 या उसके पूर्व के वर्ष में समाप्त हो गया है, वे अपने पंजीयन का नवीनीकरण अतिशीघ्र या 30 जून 2022 तक आवश्यक रूप से करवा लें जिससे उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किया जा सके। इसके बिना निर्वाचन के लिए मतदाता सूची में नाम नहीं जोड़ा जाएगा।
छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउन्सिल ने फार्मासिस्ट पंजीयन धारकों से अपील की है कि निर्वाचन सहित आवश्यक सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए पूर्व में दिये गये पते, मोबाइल नम्बर, ई-मेल या हस्ताक्षर में किसी प्रकार का परिवर्तन हो गया हो, या नाम, पिता के नाम में किसी भी प्रकार की त्रुटि हो तो इसकी जानकारी आवश्यक दस्तावेजों (एड्रेस प्रूफ) के साथ 30 जून 2022 के पूर्व रजिस्ट्रार कार्यालय को प्रेषित करें।
काउन्सिल ने ऐसे सभी फार्मासिस्ट पंजीयन धारकों के परिजनों से आग्रह किया है कि जिन फार्मासिस्ट पंजीयन धारकों का निधन इस सूचना के जारी होने के पूर्व हो चुका है, वे मृत फार्मासिस्ट पंजीयन धारक की जानकारी आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालय को प्रेषित करें ताकि उनका नाम कार्यालय के रिकार्ड से विलोपित किया जा सके। काउंसिल ने दिवंगत फार्मासिस्ट पंजीयन धारकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh30/09/2023रायगढ़ बैंक डकैती सुलझाने वाले पुलिस कर्मियों को मिलेगा सम्मान एवं विशेष प्रोत्साहन : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
Chhattisgarh30/09/2023सशक्त और समृद्ध छत्तीसगढ़ बनाना, हमारा मुख्य ध्येय: मुख्यमंत्री बघेल
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री बघेल ने किया निर्भया कमांड और कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास का किया वर्चुअल शुभारंभ