छत्तीसगढ़ राज्य पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के दुर्ग वित्त अंतर्गत विभिन्न वनमंडलों में वन रक्षक (खेल कोटा) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से 15 मार्च 2024 शाम 05 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। वनमंडलाधिकारी श्री चुड़ामणि सिंह ने बताया कि दुर्ग वन वृत्त के लिए 05 पद रिक्त है।
वॉलीबाल पुरूष के लिए 04 पद और बास्केटबॉल के लिए 01 पद रिक्त है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार को आवदेन पत्र निर्धारित प्रारूप में वन मंडलाधिकारी कवर्धा वन मंडल कवर्धा के पते पर रलिस्टड एडी, स्पीड पोस्ट से भेजना होगा। सीधे हाथ से हाथ आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
Author Profile
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
- Chhattisgarh13/09/2024सरगुजा : पहाड़ी कोरवा महिलाएं सुना रही महतारी वंदन की कहानी, हर महीने विष्णु भैया भेजते हैं रुपए
- Chhattisgarh13/09/2024कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस : अपराधियों के मन में कानून का भय हो, पीड़ितों को त्वरित मिले न्याय : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- Chhattisgarh13/09/2024शिक्षा की दिशा में किए जा रहे प्रयासों से बालिकाओं को लाभ के साथ-साथ आत्मविश्वास भी बढ़ा : उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन
- Chhattisgarh13/09/2024एनआरसी में उचित देखभाल एवं पोषण आहार से 11 माह की बच्ची के वजन में हुई वृद्धि, कुपोषण से मिली मुक्ति