
गांधी जयंती के अवसर पर अक्टूबर को राजधानी स्थित खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड गांधी भवन, केयूर भूषण स्मृति परिसर, कंकालीपारा में निबंध, क्विज और तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सम्पूर्ण जीवन दर्शन पर आधारित रही। इस प्रतियोगिता में निबंध, क्विज और एक्सटेम्पोर (तात्कालिक भाषण) शामिल हुए। तीनों प्रतियोगिता में 9 महाविद्यालय के चयनित छात्रों ने अपनी सहभागिता दी। प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 10 बजे दीप प्रज्ज्वलित कर गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया।
प्रतियोगिता में निबंध लेखन के लिए प्रतिभागियों को गांधीजी के विचारधारा की प्रासंगिकता अथवा गांधीजी के ग्रामीण स्वावलंबन की परिकल्पना विषय पर 30 मिनट का समय निर्धारित था। एक्सटेंपोर( तात्कालिक भाषण) के लिए निर्धारित 3 मिनट की समय सीमा में गांधी जी के जीवन दर्शन के 13 विभिन्न विषयों में से एक विषय का चयन पर्ची निकालकर किया गया। इसी तरह क्विज के लिए कॉलेज ग्रुप हेतु बजल राउण्ड रखा गया था जिसमें प्रत्येक प्रश्न के जवाब के लिए 10 सेकंड और उत्तर के लिए 1 अंक निर्धारित था। तीनों प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन निर्णायक मंडल के 4 सदस्यीय टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य, विद्यार्थी सहित छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की प्रबंध संचालक श्रीमती रेखा शुक्ला ने बताया कि सभी विजेताओं को कल गांधी जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गिरीश पंकज साहित्यकार, श्री ब्रजकिशोर प्रसाद प्राचार्य, मैनपुर महाविद्यालय गरियाबंद एवं श्रीमती कल्पना चौधरी प्राचार्य एन.एच.गोयल स्कूल की उपस्थिति में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार/प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया जाएगा।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Bilaspur2023.05.27रेप पीड़िता की मां की रिहाई के लिए उठी मांग:कलेक्टर ने कहा- दो दिन में होगी रिहाई; भाजपा महिला मोर्चा ने किया धरना-प्रदर्शन
Bilaspur2023.05.27रोजगार कार्यालय में 29 मई को लगेगा प्लेसमेंट कैंप, नामी कंपनियों में 210 पदों पर होगी भर्ती
Chhattisgarh2023.05.27जीएसटी से राज्यों को राजस्व हानि, भरपाई की जल्द हो स्थायी व्यवस्था : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
Bilaspur2023.05.26रतनपुर के महामाया मंदिर में युवकों ने मंदिर परिसर में दारूऔर चिकन के साथ पिकनिक किया, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल