
जिला प्रशासन सूरजपुर के द्वारा जिला मुख्यालय दुर्ग में दिनांक 1 दिसंबर 2022 से 13 दिसंबर 2022 तक आयोजित होने वाले अग्निवीर भर्ती रैली के लिए निःशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन लाइवलीहुड कॉलेज परिसर पर्री सूरजपुर में किया जायेगा। सूरजपुर जिले के ऐसे आवेदक जिन्होने उक्त रैली के लिए अपना पंजीयन कराया है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर में सम्पर्क करें, ताकि उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा सके। ज्यादा जानकारी के लिए श्री एमआर जायसवाल जिला रोजगार अधिकारी के मोबाइल नंबर 9424252156, 7974099539 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh30/09/2023रायगढ़ बैंक डकैती सुलझाने वाले पुलिस कर्मियों को मिलेगा सम्मान एवं विशेष प्रोत्साहन : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
Chhattisgarh30/09/2023सशक्त और समृद्ध छत्तीसगढ़ बनाना, हमारा मुख्य ध्येय: मुख्यमंत्री बघेल
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री बघेल ने किया निर्भया कमांड और कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ
Chhattisgarh27/09/2023मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास का किया वर्चुअल शुभारंभ