
नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा पर रायपुर जिले के अंतर्गत आरंग विकासखण्ड क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो में तालाब गहरीकरण, प्राथमिक शाला भवन एवं शेड निर्माण हेतु 29 लाख 50 हजार रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है। इनमें ग्राम नकटा में तालाब गहरीकरण हेतु 05 लाख रुपये एवं ग्राम बनरसी में बड़े तालाब गहरीकरण हेतु 05 लाख रुपये, ग्राम दरबा में तालाब गहरीकरण हेतु 05 लाख रुपये स्वीकृत किए गए है। ग्राम परसदा (उ) में नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण हेतु 08 लाख 50 हजार रुपये और ग्राम नवागांव(खु) के प्राथमिक शाला में शेड निर्माण हेतु 06 लाख रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है। निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों में खुशी है।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh2023.02.05खेलो इंडिया युथ गेम्स 2023: मध्यप्रदेश मे दिखेगा छत्तीसगढ़ के मल्लखम्ब खिलाड़ियो का दमखंब
Chhattisgarh2023.02.05सिरपुर महोत्सवः तीन दिन रहेगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
Chhattisgarh2023.02.05विशेष लेख : छत्तीसगढ़ में सिरपुर महोत्सव का है विशेष महत्व
Chhattisgarh2023.02.05विशेष लेख : राजिम माघी पुन्नी मेला आज से