सोचिये आप कभी बस्तर के भीहड़ जंगलो में जा रहे है तभी आपको पता चलता है कि आप रास्ता भटक गए है। जंगल की भूलभुलैया में आपको कुछ सूझ नहीं रहा है और शाम भी होने वाली है। मिलिए हमारे छत्तीसगढ़ के बेयर ग्रिल्स से जो आपको सर्वाइवल स्किल सिखाएंगे। हमारा विशेष वीडियो देखे Men VS Wild पर।
