दिनांक : 20-Apr-2024 11:51 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

टैग: women and child development department

दंतेवाड़ा: कोटा से महिला को सखी सेन्टर द्वारा सुरक्षित लाया गया, अपनो से बिछड़ी कमला बाई की घर वापसी

दंतेवाड़ा: कोटा से महिला को सखी सेन्टर द्वारा सुरक्षित लाया गया, अपनो से बिछड़ी कमला बाई की घर वापसी

Chhattisgarh
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा, परिवर्तित नाम श्रीमती कमला बाई नाग उम्र 40 वर्ष ( मानसिक रूप से विक्षिप्त ) महिला निवासी ग्राम पंचायत कवंलनार को सकुशल घर वापसी कराया गया। कमला बाई का परिवार गरीबी रेखा के जीवन यापन करने वाला परिवार है जो कि राजस्थान से अपने माता को लाने में असमर्थ था। कमला बाई नाग ग्राम पंचायत कंवलनार 2-3 वर्ष से मानसिक रूप से विक्षिप्त अवस्था में घर से भटकते-भटकते अन्य राज्य राजस्थान के कोटा जिले में पहुँच गई थी। जहां पुलिस विभाग के द्वारा नारी निकेतन में दाखिला करवाया गया। वहां महिला से पूछताछ एवं परामर्श के द्वारा दन्तेवाड़ा निवासी ज्ञात होने एवं अपने परिजनों के पास जाने की इच्छा जाहिर करने पर नारी निकेतन कोटा के द्वारा नारी निकेतन दन्तेवाड़ा सम्पर्क किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग ने उनके परिजनों से सम्पर्क कर उनके बेटे राजेश नाग एवं देवर मनोज कुमार को शासकी...