दिनांक : 28-Mar-2024 09:53 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

टैग: van vibhag

बलौदाबाजार जिला वन विभाग द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकारी सुखसिंग पकड़ा गया

बलौदाबाजार जिला वन विभाग द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकारी सुखसिंग पकड़ा गया

Baloda Bazar, Chhattisgarh
बलौदाबाजार l वन्यप्राणी के शिकार कर अवैध परिवहन करने वालों पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विगत दिनों राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित अन्य पक्षियों के शिकारी सुखसिंग को विभाग के कर्मचारियों द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि विगत दिनो गुरूवार 2 फरवरी को दोपहर को वन अमले को गश्ती के दौरान उपवनमंडल कसडोल अंतर्गत सोनाखान परिक्षेत्र के हटौद परिसर कक्ष क्रमांक 173 में वन्य प्राणी 1 नग मयुर, 2 नग कबूतर एवं 17 नग जंगली मुर्गी (कुल 20 नग) मृत अवस्था में गमछा में रखा हुआ मिला। वन अमला ने कुल 20 नग वन्यप्राणी मृत अवस्था में जप्ती होने की जानकारी विभाग के उच्चधिकारियों को दी। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे एवं मृत वन्यप्राणियों के पोस्टमार्टम पश्चात् दाह संस्कार कराया गया। उक्त घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति की लगातार पतासाजी की जा रही थी, जिसके तहत् आज ग्राम बहेर...