दिनांक : 29-Mar-2024 02:37 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

टैग: petrol deisel price

विशेष लेख : देश में हाहाकार 100 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल-डीज़ल, सिर्फ बढ़ती महंगाई नहीं छिनेगा रोजगार भी

विशेष लेख : देश में हाहाकार 100 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल-डीज़ल, सिर्फ बढ़ती महंगाई नहीं छिनेगा रोजगार भी

Chhattisgarh, India
राजिम, (गरियाबंद)। इन दिनों पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में भारी इजाफा हुआ, कीमते 100 रूपए प्रति लीटर तक जा पहुंची है। पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमते महंगाई तो बढ़ता ही है, साथ में आमजनो  के रोजगार छीनने का भी कारण बन जाता है। पेट्रोल डीज़ल मुख्यत रूप से परिवहन एवं माल ढुलाई वाहनों में इस्तेमाल होता है। माल ढुलाई वाहनों में सब्जी-भाजी, किराना, अन्न, कपडे इत्यादि जरुरी सामान भी आते है फलस्वरूप वो भी महंगे हो जाते है। पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमते परिवहन संचालन कंपनियों को भारी नुकसान पहुँचाती है क्योंकि यात्री एवं सामन विक्रेता बढ़ता भाड़ा नहीं देना चाहता, फलस्वरूप बस या ट्रक को बंद करना पड़ता है जिससे छोटे मजदुर जैसे ड्राइवर, कंडक्टर इत्यादि को नौकरी से हटाना पड़ता है ताकि नुकसान को बर्दाश्त किया जा सके। सब्जी-फल सब इतने महंगे हो जाते है कि छोटे दुकानदारों को भी अपनी दुकाने बंद तक करनी पड़ जाती है क्यूंकि...