दिनांक : 18-Apr-2024 04:46 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

टैग: krishna janmashtami

रायपुर में मना अनूठा कृष्ण जन्मोत्सव:कोतवाली थाने में हुआ श्री कृष्ण का जन्म, लॉकअप से वासुदेव सिर पर उठाकर निकले, गूंजा- हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की

रायपुर में मना अनूठा कृष्ण जन्मोत्सव:कोतवाली थाने में हुआ श्री कृष्ण का जन्म, लॉकअप से वासुदेव सिर पर उठाकर निकले, गूंजा- हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की

Chhattisgarh
रायपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने की एक अनूठी परंपरा पिछले कुछ सालों से चली आ रही है। द्वापर युग में जिस तरह से भगवान श्री कृष्ण का जन्म कारागार में हुआ था, ठीक वैसे ही परंपरा रायपुर के सबसे पुराने सिटी कोतवाली थाने के लॉकअप में निभाई जाती है। यहां वासुदेव कारागार से अपने सिर पर भगवान कृष्ण को लेकर नंद भवन जाते हैं। रायपुर में वैसे ही थाने के लॉकअप से वासुदेव रायपुर की सड़कों पर निकलते हैं। लॉकअप में अंधेरा कर दिया जाता है और खाकी वर्दी पहने कॉन्स्टेबल अचानक सो जाते हैं। ठीक वैसे ही जैसे कंस के प्रहरी भगवान के जन्म के बाद अचानक सो गए थे। पिछले 8 सालों से रायपुर के सिटी कोतवाली थाने के लॉकअप में इसी तरह से अनूठे ढंग से श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। सोमवार की रात 12:00 बजे थाने के लॉकअप को सजाया गया था और यहां वासुदेव और उनकी पत्नी बने कलाकार बेड़ियों में जकड़े नजर आए। लॉकअ...