
सिंधिया ने पीएम मोदी को लिखा पत्र; बाढ़ प्रभावितों के लिए जल्द मांगा 10 हज़ार करोड़ का राहत पैकेज
भोपाल (एजेंसी) | बारिश और बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित मध्य प्रदेश के मंदसौर, नीमच, ग्वालियर-चम्बल संभाग का दौरा करने बाद कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जल्दी से जल्दी आर्थिक सहायता राशि जारी करने की अपील की है। सिधिंया ने प्रदेश में बाढ़ और बारिश से हुई तबाही को देखते हुए प्रदेश के लिए आर्थिक सहायता को जल्द जारी करने की मांग की है।
सिंधिया ने मंदसौर में बाढ़ प्रभावित इलाके के दौरे के दौरान स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली से भी नाखुशी जाहिर की थी। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को जैसा हुआ है, वैसी ही रिपोर्ट देने की हिदायत दी थी। साथ ही किसानों से कहा था कि वह सरकार की सर्वे रिपोर्ट को सही नहीं मानते हैं।
सिंधिया ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा है, "जैसा कि आप को जानकारी है कि मध्य प्रदेश में अतिवृष्टि और बाढ़ से भारी तबाही मचाई है। प्रद