
नगरीय निकाय चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों में टिकट के लिए घमासान
रायपुर (एजेंसी) | नगरीय निकाय चुनाव से पहले राजनैतिक पार्टियों में टिकट के लिए घमासान छिड़ गया है। दरअसल चुनाव के नामांकन के लिए 6 दिसंबर आखिरी तारीख है, लेकिन कांग्रेस और भाजपा ने अब तक सभी सीटों के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है। यही वजह है कि कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन और भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे और एकात्म परिसर में दावेदारों की भीड़ जमी रही। दोनों ही दलों में वार्डों के परिसीमन के बाद जो स्थिति बनी है, उसमें बाहरी प्रत्याशियों के खिलाफ काफी विरोध है।
https://www.youtube.com/watch?v=kp0kIzFFU14
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया मंगलवार को जब प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे तो इतनी संख्या में दावेदार पहुंच गए कि गेट बंद करना पड़ा। इनमें पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के कार्यकर्ता थे, जो बाहरी प्रत्याशी के विरोध में नारेबाजी करते हुए पहुंचे थे