दिनांक : 25-Apr-2024 06:28 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

टैग: champa news

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 जुलाई को जांजगीर-चांपा जिले के किसानों को करेंगे 22.78 करोड़ का मुआवजा वितरण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 जुलाई को जांजगीर-चांपा जिले के किसानों को करेंगे 22.78 करोड़ का मुआवजा वितरण

Chhattisgarh
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल 22 जुलाई को पूर्वान्ह 11.30 बजे अपने रायपुर स्थित निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा जिले के चंद्रपुर में कलमा बैराज के प्रभावित 300 किसानों को भू-अर्जन की 22 करोड़ 78 लाख 90 हजार रुपए की मुआवजा राशि का वितरण करेंगे। गौरतलब है कि कलमा बैराज का निर्माण जांजगीर-चांपा जिले के अंतर्गत ग्राम कलमा तथा रायगढ़ जिले के ग्राम बरगांव के मध्य महानदी पर 377.42 करोड़ रूपए की लागत से कराया गया है। इस बैराज की कुल लंबाई 1097.25 मीटर तथा ऊंचाई 6 मीटर है। बैराज की जल संग्रहण क्षमता 50.64 मी.घनमीटर है। इस बैराज से उद्योगों को जल प्रदाय के साथ-साथ पेयजल एवं निस्तारी की सुविधा भी ग्रामीणों को मिली है। किसान पानी लिफ्ट कर 311 हेक्टयेर में सिंचाई कर सकते है। इस बैराज से रायगढ़ जिले के 13 ग्रामों के 992 किसानों के 59.14 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई थी, जिन...