दिनांक : 18-Apr-2024 09:50 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

टैग: bijli sankat

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल : कोयले आपूर्ति में कमी के लिए केंद्र जिम्मेदार, देश के कई राज्यों में बिजली गुल होने का संकट खड़ा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल : कोयले आपूर्ति में कमी के लिए केंद्र जिम्मेदार, देश के कई राज्यों में बिजली गुल होने का संकट खड़ा

Chhattisgarh, India
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आपूर्ति की कमी के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उन्होंने कहा, जब देश को खाद की जरूरत थी तो खाद नहीं मिल पाया। अब कोयले की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जो विदेश से कोयला आ रहा था, वह भी बंद हो गया। ऐसे में केंद्र सरकार कर क्या रही है। बिजली की कमी होगी तो उद्योग, परिवहन और किसान सभी प्रभावित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया है कि छत्तीसगढ़ में कोयले की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। देश के कई राज्यों में बत्ती गुल होने का संकट खड़ा हो गया है। यह विद्युत उत्पादन कंपनियों और डिस्कॉम के कुप्रबंधन का नतीजा है। कोरोना काल में जब बिजली की मांग कम थी तो इन कंपनियों ने कोल इंडिया से कोयला लेने में आनाकानी की। यहां तक कि कोयला खरीदी से जुड़े करार को भी रिन्युअल नहीं कराया। जब अगस्त में बिजली की मांग बढ़ी तो कोयले की आपूर्ति की कड़ी ...