दिनांक : 29-Mar-2024 06:27 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

टैग: beej

रायपुर : ​​​​​​​छत्तीसगढ़ में अब तक 33 हजार क्विंटल साल बीज का संग्रहण

रायपुर : ​​​​​​​छत्तीसगढ़ में अब तक 33 हजार क्विंटल साल बीज का संग्रहण

Chhattisgarh
रायपुर. वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में राज्य में चालू वर्ष के दौरान अब तक 33 हजार क्विंटल साल बीज का संग्रहण हो चुका है। इसके शुरूआती दौर में ही वन मण्डल धमतरी तथा गरियाबंद का साल बीज संग्रहण लक्ष्य से पार हो गया है। अपर प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोपज संघ श्री संजय शुक्ला ने बताया कि साल बीज संग्रहण के लिए वर्तमान में 20 रूपए प्रति किलोग्राम दर निर्धारित है। इनमें अब तक वन मण्डल धमतरी में लक्ष्य 10 हजार क्विंटल के विरूद्ध 12 हजार 797 क्विंटल और वन मण्डल गरियाबंद में लक्ष्य 10 हजार क्विंटल के विरूद्ध 12 हजार 782 क्विंटल साल बीज का संग्रहण किया जा चुका है। इसी तरह वन मण्डलवार कांकेर में 1500 क्विंटल, जशपुर में 1353 क्विंटल, धर्मजयगढ़ में 1169 क्विंटल तथा मरवाही में 673 क्विंटल साल बीज का संग्रहण हो चुका है। वन मण्डलवार अब तक कवर्धा में 482 क्विंटल, जगदल...