दिनांक : 30-May-2023 10:40 AM   रायपुर, छत्तीसगढ़ से प्रकाशन   संस्थापक : पूज्य श्री स्व. भरत दुदानी जी
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

Tag: bachpan ka pyaar

छत्तीसगढ़ के सीएम ने ‘बचपन का प्यार…’ गाने वाले स्कूली छात्र से की मुलाकात

छत्तीसगढ़ के सीएम ने ‘बचपन का प्यार…’ गाने वाले स्कूली छात्र से की मुलाकात

Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में रहने वाले सहदेव का गाना ‘बचपन का प्यार भूल ना जाना रे’ इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उनके गाने के फैन्स में बॉलीवुड सिंगर बादशाह भी शामिल है. जब बादशाह के पास यह वायरल वीडियो पहुंचा तो उन्होंने साथ में गाने का सहदेव को ऑफर दे दिया. उन्होंने इस बच्चे से वीडियो कॉल के जरिए बात की और उसे चंडीगढ़ बुला लिया. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छात्र सहदेव से मुलाकात की और साथ का एक वीडियो को ट्वीट किया है. इस वीडियो में सहदेव वही गाना गाते हुए सुनाई दे रहे हैं और उनके गले में एक फूलों की माला डली हुई है. बचपन का प्यार....वाह! pic.twitter.com/tWUuWFP71f — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 27, 2021 ...