दिनांक : 17-Apr-2024 01:18 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

टैग: awas yojna

‘मोर जमीन मोर मकान‘ योजना: पक्के मकान में अब ललिता का परिवार लेता है चैन की नींद

‘मोर जमीन मोर मकान‘ योजना: पक्के मकान में अब ललिता का परिवार लेता है चैन की नींद

Chhattisgarh
रायपुर जिले के बिरगांव नगर पालिका निगम के वार्ड क्रमांक 38 ससोरा के द्वारिका साहू का परिवार अब प्रधानमंत्री आवास ‘मोर जमीन मोर मकान‘ योजना के तहत बने पक्के मकान में चैन की नींद ले पाता है। द्वारिका साहू ने बताया कि योजना के तहत उनकी पत्नीमती ललिता साहू के नाम पर राशि स्वीकृत कर पक्का मकान बनाया गया। इसके अलावा उन्होंने खुद की गई बचत से इस मकान का उन्नयन कराया और इसे अपने रहने की दृष्टि से बेहतर जीवन यापन के योग्य बनाया। 45 वर्षीय द्वारिका साहू ने बताया कि वह कूली, कबाड़ी और मजदूरी का काम कर अपनी पत्नी एवं तीन बच्चों के साथ रहता हैं। योजना के पहले उनका मकान कच्चा था और बरसात के दिनों में कई बार पानी टपकने से पूरा फर्श गीला हो जाता था। कम आय होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई, घर का खर्चा, जीविकोपार्जन और अन्य जरूरी आवश्यकता सहित पक्के मकान की चिंता उसे हमेशा बनी रहती थी। उसका कहना है कि कमज...