रायपुर | नया रायपुर स्थित जंगल सफारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दो बाघ पर्यटकों की गाड़ी के बेहद करीब नजर आ रहे हैं। बाघ गाड़ी से लटके प्लास्टिक को खींचने की कोशिश कर रहे हैं, वीडियो में लोग हंसते और शोर मचाते सुनाई दे रहे, इतने में ड्राइवर गाड़ी को तेज रफ्तार से दौड़ाता है और कुछ सेकेंड के लिए बाघ भी पीछे-पीछे भागता है।
इस मामले में लापरवाही करने का जिम्मेदार पाते हुए ड्राइवर और एक टूरिस्ट गाइड को सस्पेंड कर दिया गया है। इस पूरे घटनाक्रम के बारे में जंगल सफरी की प्रभारी डीएफओ मर्सी बेला ने बताया कि कर्मचारियों का यह व्यवहार बिल्कुल ठीक नहीं था।
उन्होंने कहा कि अन्य कर्मचारी भी इसकी गंभीरता को समझें इस वजह से हमने कार्रवाई की है। गाइड खुद वीडियो बना रहा था, हंस रहा था, शोर मचा रहा था, यह ठीक नहीं है। गाड़ियों में धूल न जाए इस वजह से उसमें प्लास्टिक लगाया गया था, वही नीचे गिर गया था उसे उठाने की बजाए गाइड मजे ले रहा था।
इसे टाइगर ने अपने मुंह में दबा लिया था। ड्राइवर को इतनी स्पीड में गाड़ी नहीं चलानी चाहिए थी इस वजह से दोनों के खिलाफ हमने कार्रवाई की। यह पूछे जाने पर कि कर्मचारियों को जानवरों के प्रति संयमित व्यवहार की ट्रेनिंग क्यों नहीं दी जाती ? इस के जवाब में मर्सी बेला ने बताया कि मैं दो सालों से अपने स्तर पर ट्रेनिंग करवा रही हूं, अप्रैल में एक और ट्रेनिंग होगी।