रायपुर | प्रदेश के पूर्व मंत्री और कुरुद इलाके से विधायक अजय चंद्राकर ने सरकार द्वारा गोबर खरीदने की योजना पर कटाक्ष करते हुए व्यंगात्मक गाना ट्वीट किया है। इस गीत के बोल कुछ इस प्रकार हैं- ऐ मेरे प्रदेश के युवा..पढ़ाई की दो कुर्बानी गोबर बिनवाने की तुमसे सरकार ने अब है ठानी। इस पोस्ट पर लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रिया दी है। पहले अजय चंद्राकर ने गोबर को राजकीय चिन्ह घोषित करने की सलाह दी थी।
छत्तीसगढ़ के तथाकथित विकास की अवधारणा पर छत्तीसगढ़ के नवजवानों की काव्यमय प्रस्तुति..
“अईसे गढ़बो नवा छत्तीसगढ़”@bhupeshbaghel @INCChhattisgarh @BJP4CGState @MohanMarkamPCC @TS_SinghDeo @BJYM @bjpsamvad @inhnewsindia @IBC24News @ZeeMPCG pic.twitter.com/hZaY8bSflv— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) July 6, 2020
यह पोस्ट सरकार के उस फैसले पर तंज है, जिसमें गोबर खरीदने की घोषणा की गई है। इससे दो दिन पहले मीडिया में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा था कि प्रदेश के किसानों से धान तो सरकार खरीद नहीं पाई और अब गोबर खरीदने की बात की जा रही है। दरअसल छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार 1 रुपए 50 पैसे प्रति किलो की दर से गोबर खरीदने की तैयारी कर रही है। सरकार का मानना है कि इससे ग्रामीणों को रुपए मिलेंगे, जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा।