रायपुर | छत्तीसगढ़ में बुधवार रात तक कोराेना संक्रमित 86 नए लोग मिले हैं। सबसे ज्यादा बलौदाबाजार में 26 नए केस मिले हैं। ये सभी लोग क्वारैंटाइन सेँटर में थे। इसके अतिरिक्त जांजगीर से 20, महासमुंद से 12, कोरिया से 8, जशपुर से 6, बालोद से 3, दुर्ग, राजनांदगांव व रायपुर में 2-2, रायगढ़, कवर्धा व मुंगेली से 1-1 मरीज मिले हैं। खास बात यह है कि 59 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं, ये अब तक सबसे ज्यादा है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 661 और एक्टिव केस 489 हो गए हैं।
रात्रि 52 नए कोरोना मरीज़ों की पहचान की गई । रात्रि 19 कोरोना मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। कुल एक्टिव मरीज़ 489 हैं। pic.twitter.com/cAgi8IRsJ0
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 4, 2020
आज कुल 34 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई। वहीं 40 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 456 है। #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/hYy9FN6E10
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 3, 2020
प्रदेश में कोरोना की स्थिति
- 661 संक्रमित मिले : दुर्ग-16, राजनांदगांव -39, बालोद-37, बेमेतरा -20, कवर्धा -23, रायपुर-20, धमतरी -6, बलौदाबाजार- 63, महासमुंद -32, गरियाबंद-7, बिलासपुर-66, रायगढ़-21, कोरबा-54, जांजगीर-चांपा-38, मुंगेली-86, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-3, सरगुजा-9, कोरिया-38, सूरजपुर-8, बलरामपुर-17, जशपुर-52, जगदलपुर-3, कांकेर-20
- 489 एक्टिव केस : दुर्ग-5, राजनांदगांव-38, बालोद-25, बेमेतरा-14, कवर्धा-11, रायपुर-11, धमतरी-5, बलौदाबाजार-56, महासमुंद-32, गरियाबंद-3, बिलासपुर-56, रायगढ़ -15, कोरबा-22, जांजगीर-चांपा-24, मुंगेली-62, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही -3, सरगुजा-5, कोरिया-35, सूरजपुर-1, बलरामपुर-17, जशपुर-52, जगदलपुर-3, कांकेर-11
- 170 मरीज स्वस्थ हुए : दुर्ग-10, राजनांदगांव-1, बालोद-12, बेमेतरा-6, कवर्धा-12, रायपुर-8, धमतरी-1, बलौदाबाजार-7, गरियाबंद-4, बिलासपुर-10, रायगढ़-6, कोरबा-32, जांजगीर-चांपा-14, मुंगेली-24, सरगुजा-4, कोरिया-3, सूरजपुर-7, कांकेर-9
- 2 मौत : दुर्ग-1, रायपुर-1