रायपुर | आत्मनिर्भर भारत योेजना के तहत सभी प्रवासी व्यक्तियों और श्रमिकों काे राशन दुकानों से निःशुल्क चावल व चने का वितरण किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें 30 जून तक अनिवार्य रूप से वितरण करने के लिए कहा गया है। यह योजना मई और जून के लिए संचालित है। योजना में प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो चावल व प्रति राशनकार्ड प्रतिमाह एक किलो चना दिया जाएगा।
अब बिना राशनकार्ड वाले प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य व्यक्तियों के लिए ऑफलाईन के साथ ऑनलाईन आवेदन की भी सुविधा https://t.co/IxwqYtQP0Y
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 4, 2020
खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए प्रवासी श्रमिकों और व्यक्तियों का खाद्य विभाग की वेबसाइट
https://khadya.cg.nic.in/citizen/citizenhome.aspx में ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा। जिला प्रशासन के माध्यम से करवा सकते हैं। इस योजना के तहत पहचान के लिए आधार नंबर नहीं होने पर मतदाता परिचय पत्र, पैन कार्ड, किसान फोटो पासबुक या राज्य शासन, जिला प्रशासन की ओर से जारी फोटो पहचान पत्र मान्य होंगे।
योजना के तहत अन्य राज्यों से वापस आए प्रवासी व्यक्तियों व श्रमिकों, जिनके पास राशनकार्ड नही है, उन्हें निशुल्क राशन दिया जाएगा। 3 जून तक 16482 परिवारों के 39244 सदस्यों का पंजीयन किया जा चुका है। आदेश में सभी जिला कलेक्टरों को खाद्यान्न का वितरण निर्धारित समय सीमा 30 जून तक कराने और वितरण कार्य का निरंतर माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।