मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और छत्तीसगढ़ में किसान सत्याग्रह के प्रणेता बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव की 18 जुलाई को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के योगदान को याद करते हुए श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जनमानस को जागृत करने में ‘बाबू साहब‘ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके नेतृत्व में शोषण और अन्याय के विरूद्ध किसानों ने ‘कंडेल नहर सत्याग्रह‘ किया। प्रदेश में स्वतंत्रता आंदोलन की अलख जगाने में उनकी अहम भूमिका रही है। श्री बघेल ने कहा कि माटीपुत्र बाबू साहब के विचार हमें हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।
महान स्वतंत्रता सेनानी और छत्तीसगढ़ में किसान सत्याग्रह के प्रणेता बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव जी की पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन।
प्रदेश में स्वतंत्रता आंदोलन की अलख जगाने में ‘बाबू साहब‘ का योगदान अविस्मरणीय है। उनके नेतृत्व में अन्याय के विरूद्ध किसानों ने ‘कंडेल नहर सत्याग्रह’ किया। pic.twitter.com/0DtbCeEQsu
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 18, 2020