रायपुर | छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। सरकार की तमाम कोशिशों पर लोगों की लापरवाही भारी पड़ने लगी है। यहां तक कि राजधानी रायपुर में भी लोग नियमों को मानने के लिए तैयार नहीं हैं। इसके चलते रायपुर नया हॉटस्पॉट बनकर सामने आया है। इन सबको देखते हुए नियमों को और भी सख्त बनाया जा रहा है। एक ओर जहां जुर्माना वसूला जाएगा, वहीं नहीं देने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन करने पर अब होगा जुर्माना
1⃣सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं- ₹100
2⃣होम क्वारेंटाईन के दिशा निर्देशों का उल्लंघन- ₹1000
3⃣सार्वजनिक स्थलों पर थूकना- ₹100
4⃣फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन- ₹200 pic.twitter.com/IuDuuJXXda
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) July 18, 2020
हर किसी का नाक और मुंह ढंकना अनिवार्य
स्वास्थ्य विभाग के आदेश में कहा गया है कि सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, फैक्ट्रियों में काम करने, अस्पतालों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों, गलियों में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मास्क या फेस कवर करना अनिवार्य है। इसके साथ दोपहिया और चारपहिया वाहन में बैठे प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना होगा। मास्क नहीं होने की स्थिति में गमछा, रुमाल, दुपट्टा से भी फेस कवर कर सकते हैं, पर नाक और मुंह ढंकना अनिवार्य होगा।
सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखी तो पड़ेगी भारी
सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर पहले से ही प्रतिबंध है, लेकिन अब इसका सख्ती से पालन कराया जाएगा। दुकानों, व्यवसायिक संस्थानों की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग, फिजिकल डिस्टेंसिंग संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन कराया जाना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने पर जुर्माना ज्यादा देना पड़ेगा। होम क्वारैंटाइन में रहने वाले व्यक्तियों को शासन की ओर से समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना अनिवार्य है।
ये होगा जुर्माना
- सार्वजनिक स्थलों में मास्क/फेस कवर नहीं पहनने पर -100 रुपए
- होम क्वारैंटाइन के निर्देशों का उल्लंघन करने पर – 100 रुपए
- सार्वजनिक स्थलों पर थूकते हुए पाए जाने पर – 100 रुपए
- दुकानों, व्यवसायिक संस्थानों के मालिकों की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग या फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर- 200 रुपए
संक्रमित 5000 के पार, रायपुर में 30 दिन में 950 मरीज मिले
छत्तीसगढ़ में संक्रमित मरीजों की संख्या 5005 पहुंच गई है। जबकि एक्टिव केस 1467 है। प्रदेश में अब तक 25 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा मामले रायपुर में 6 हैं। वहीं प्रदेश में 3512 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रायपुर की बात करें तो पिछले 30 दिनों में संक्रमण के 950 मामले सामने आए हैं। पहली बार शुक्रवार को मरीजों की संख्या 127 मिलने के बाद आंकड़ा 1000 के पार निकल गया है।
27 new positive cases of #COVID19 have been reported, total number of cases rise to 5003.@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/JH67Osw5XU
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 17, 2020