रायपुर | कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस मिलने के बाद राजनीति गरमाने लगी है। गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा- भले कहते रहो कि तुमको डर नहीं लगता, तुम्हारे माथे का पसीना, हकीकत का बयां है।
मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा-
भले कहते रहो कि तुमको डर नहीं लगता
तुम्हारे माथे का पसीना, हकीकत का बयां है#PriyankaGandhi— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 1, 2020
एक महीने में खाली करना है दिल्ली का घर
दिल्ली के लुटियन जोन स्थित लोदी एस्टेट के सरकारी बंगले को केंद्र सरकार ने वापस लेने का नोटिस प्रियंका गांधी को भेजा हैं। केंद्र सरकार का कहना है कि एसपीजी सिक्योरिटी मिलने की वजह से उनको यह बंगला अलॉट किया गया था, लेकिन अब सुरक्षा वापस ले ली गई है। ऐसे में यह बंगला एक महीने में खाली करना होगा। पूर्व पीएम राजीव गांधी की हत्या के बाद प्रियंका को यह बंगला अलाॅट किया गया था।