रायपुर | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी महानायक चंद्रशेखर आजाद को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि चंद्रशेखर आजाद ने देशप्रेम और साहस की नयी परिभाषा लिखी जिससे हजारों युवाओं को आज भी प्रेरणा मिलती है। आजाद ने संकल्प किया था कि ब्रिटिश सरकार के सामने कभी घुटने नहीं टेकेंगे, आजाद हैं आजाद ही रहेंगे। आजाद ने अपना संकल्प टूटने नहीं दिया और देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी।
आजाद के बलिदान ने हजारों युवाओं के अंदर क्रांति की ज्वाला जला दी और वे स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन में सक्रिय रूप से कूद पड़े। बघेल ने कहा कि आजाद आज भी हजारों युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं।
स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी महानायक श्री चंद्रशेखर आजाद जी की पुण्यतिथि पर हम सब सादर नमन करते हैं।
उनके द्वारा देशप्रेम और साहस की लिखी गयी नयी परिभाषा एवं ब्रिटिश सरकार के सामने कभी घुटने न टेकने का संकल्प हजारों युवाओं के लिए आज एक प्रेरणा है।#ChandrashekharAzad pic.twitter.com/uQ93JmGQMA
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 27, 2020
मुख्यमंत्री ने पंडित श्यामाचरण शुक्ल जयंती पर उन्हें किया नमन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित श्यामाचरण शुक्ल की जयंती पर उन्हें नमन किया है। सीएम बघेल ने शुक्ल को याद करते हुए कहा कि श्यामाचरण जी सरल-सहज व्यक्तित्व के धनी होने के साथ एक कर्मठ राजनेता थे। लोगों के लिए सेवा भावना और मध्यभारत में किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।
अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, कर्मठ राजनेता पंडित श्यामाचरण शुक्ल जी की जयंती पर हम सब सादर नमन करते हैं। pic.twitter.com/9Cy1V44i1U
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 27, 2020