रायपुर (एजेंसी) | छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग में काम कर रहे 22 कर्मचारियों का शनिवार की देर शाम तबादला कर दिया गया है। राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में जिला संपर्क से छत्तीसगढ़ संवाद और दिल्ली स्थित सूचना केन्द्र तक नई पदस्थापना सूची जारी कर दी गई।
जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें सूचना केन्द्र नई दिल्ली में तैनात उमेश मिश्रा अपर संचालक को राज्य निर्वाचन आयोग भेजा गया है। इसके अलावा संयुक्त संचालक पंकज गुप्ता को जनसंपर्क संचालनालय रायपुर से जिला जनसंपर्क कार्यालय रायपुर, उप संचालक पवन गुप्ता को जिला जनसंपर्क कार्यालय रायपुर से जनसंपर्क संचालनालय रायपुर ट्रांसफर कर दिया गया।
देखिए सूची।
छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग के 22 अधिकारियों का हुआ तबादला, अपर संचालक उमेश मिश्रा बने राज्य निर्वाचन अधिकारी #chhattisgarh #raipur @DPRChhattisgarh pic.twitter.com/dH4scibD5F
— GondwanaExpress.com (@GondwanaExp) August 3, 2019
वही, सूचना सहायक श्रीमती रचना मिश्रा को जनसंपर्क संचालनालय रायपुर से बिलासपुर, सहायक ग्रेड-3 रामनारायण गढ़ेवाल और श्रीमती जयश्री वैद्य को जन संपर्क संचालनालय रायपुर से बिलासपुर, डाटा एंटी आपरेटर सुश्री भारती साहू को जगदलपुर से जन संपर्क संचालानालय रायपुर और डाटा एंटी आपरेटर श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय को बिलासपुर से जनसंपर्क संचालनालय रायपुर स्थानांतरित किया गया है।