अंबिकापुर | जिले की एक एएनएम (ऑक्सीलियर्य नर्स मिडवाइफरी) महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी इस वीडियो को शेयर किया और लिखा कि वे इनके जज्बे को सलाम करते हैं। दरअसल, इस वीडियो में एएनएम एक पहाड़ी की मुश्किल चढ़ाई को पार कर रही हैं, ताकि ऊपर की तरफ रहने वाले आदिवासी पहाड़ी कोरवा लोगों का हेल्थ चेकअप कर सकें।
सरगुजा की इस आशा बहन के जज़्बे को सलाम। ऐसी कर्तव्यनिष्ठता हम सभी को छत्तीसगढ़ और देश की प्रगति में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए प्रेरित करती रहेगी। pic.twitter.com/dJ6C61RDEF
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) July 5, 2020
वीडियो में दिख रही एएनएम का नाम मगदली तिर्की है। खराब मौसम होने के बाद भी तीन जुलाई को आरएचओ सुनील दास और 58 साल ही यह महिला कार्यकर्ता पैदल छह से सात किमी की चढ़ाई के बाद ग्राम महुआ बथान में पहुंचे। महुआ बथान में पहाड़ी कोरवा परिवार के 52-53 घर हैं। मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखकर तीन जुलाई को यहां रुटीन चेकअप के तहत बुखार, दस्त समेत अन्य बीमारियों के संबंध में लोगों को दवा दी गई। स्वास्थ्य मंत्री से हौसला अफजाई मिलने से मगदली खुश हैं।