कोरबा जिले के जिला पंचायत के सीईओ आईएएस अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह माना जा रहा है कि आईएएस अधिकारियों में कोरोना संक्रमण का राज्य का यह पहला मामला है। यह अधिकारी दो दिन पहले हाजीपुर पटना से लौटे थे। अचानक तबीयत बिगड़ने पर इनके सैंपल रायगढ़ भेजे गए थे। रविवार को इनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब उन्हें कोरबा के विशेष कोविड अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है। अधिकारी के परिजनों को होम आइसोलेट किया जा रहा है। इनसे पहले प्रदेश के दो आईपीएस अधिकारी कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं।
डीजीपी के भी संपर्क में आए संक्रमित
कवर्धा में तीन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक दिन पहले शनिवार को जिले में सम्मान समारोह का कार्यक्रम था। डीजीपी डीएम अवस्थी कार्यक्रम में शामिल थे। अब रविवार को इस कार्यक्रम में डीजीपी के हाथों सम्मानित होने वाले तीन पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले के एसपी केएल ध्रुव ने बताया कि पोड़ी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर और दो पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं। इनके संपर्क में आने की वजह से डीजीपी को भी इसकी सूचना दी गई है।