एक्ट्रेस कंगना रनोट ने शिवसेना सांसद संजय राउत पर मुंबई लौटकर नहीं आने की धमकी देने का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस ने ये बात गुरुवार को ट्वीट करते हुए कही। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मुंबई लौटकर मत आना, मुंबई की गलियों में आजादी के नारे लगने के बाद अब खुली धमकियां, मुंबई क्यों पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरह लग रही है?’
Sanjay Raut Shiv Sena leader has given me an open threat and asked me not to come back to Mumbai, after Aazadi graffitis in Mumbai streets and now open threats, why Mumbai is feeling like Pakistan occupied Kashmir? https://t.co/5V1VQLSxh1
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 3, 2020
अपने ट्वीट के साथ कंगना ने उस खबर की लिंक को भी शेयर किया। जिसमें संजय राउत के उस बयान को बताया गया है, जिसमें उन्होंने कंगना से कहा था कि अगर आप मुंबई पुलिस से डरती हैं, तो हम आपसे मुंबई लौटकर नहीं आने का अनुरोध करते हैं।
राउत ने कंगना के बयान पर दी प्रतिक्रिया
शिवसेना नेता संजय राउत ने हाल ही में पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में कंगना पर निशाना साधते हुए उनसे वापस नहीं आने के लिए कहा था। उन्होंने ये बात कंगना ने उस बयान को लेकर लिखी थी, जिसमें एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस पर अविश्वास जताते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस या केंद्र सरकार से सुरक्षा लेने की बात कही थी।
कंगना ने कहा था मुंबई पुलिस से डर लगता है
Thank you for your concern sir, I am actually more scared of Mumbai police now than movie mafia goons, in Mumbai I would need security either from HP government or directly from the Centre, No Mumbai police please 🙏 https://t.co/cXEcn8RrdV
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 30, 2020
बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा करने की वजह से महाराष्ट्र भाजपा के नेता राम कदम ने कंगना को सुरक्षा देने की मांग की थी। लेकिन एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस की सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया था। 30 अगस्त को किए अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ‘आपकी चिंता के लिए धन्यवाद सर, वास्तव में अब मुझे मूवी माफिया के गुंडों से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है, साथ ही मुंबई में अब मुझे हिमाचल प्रदेश सरकार या फिर सीधे केंद्र सरकार से सुरक्षा मांगनी पड़ेगी। मुंबई पुलिस से बिल्कुल नहीं।’
कंगना ने बॉलीवुड स्टार्स से ब्लड सैंपल देने के लिए कहा
I request Ranveer Singh, Ranbir Kapoor, Ayan Mukerji, Vicky Kaushik to give their blood samples for drug test, there are rumours that they are cocaine addicts, I want them to bust these rumours, these young men can inspire millions if they present clean samples @PMOIndia 🙏 https://t.co/L9A7AeVqFr
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 2, 2020
एक दिन पहले बुधवार को कंगना ने ट्वीट करते हुए बॉलीवुड सुपरस्टार्स से ड्रग टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल देने का अनुरोध किया था। उन्होंने लिखा था, ‘मैं रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, विक्की कौशल से अनुरोध करती हूं कि वे ड्रग टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल दें। ऐसी अफवाहें हैं कि वे कोकीन एडिक्टेड हैं। मैं चाहती हूं कि वे अफवाहों पर अपना रुख साफ करें। अगर सैंपल क्लियर पाए जाते हैं तो वे लाखों लोगों को प्रेरित कर सकते हैं।’
मुंबई पुलिस कमिश्नर पर भी साधा था निशाना
When @CPMumbaiPolice is openly intimidating me like this, encouraging bullying and crime against me, will I be safe in Mumbai ? Who is responsible for my safety? @PMOIndia
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 1, 2020
इससे पहले 1 सितंबर को किए अपने ट्वीट में भी कंगना ने मुंबई पुलिस कमिश्नर पर सवाल उठाते हुए लिखा था कि जब मुंबई पुलिस कमिश्नर ही मेरे खिलाफ बुलिंग और अपराधों को बढ़ावा देंगे तो क्या मैं मुंबई में सुरक्षित रहूंगी? मेरी सुरक्षा के प्रति कौन जवाबदेह होगा?
कंगना ने ये बात इसलिए लिखी थी क्योंकि मुंबई पुलिस कमिश्नर के ट्विटर हैंडल से एक ऐसे ट्वीट को लाइक किया गया था, जिसमें कंगना रनोट और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के लिए अपमानजनक बातें लिखी हुई थीं।
Liking derogatory tweets about people who are fighting against the murderers of Sushant, instead of condemning public teasing and bullying like this @CPMumbaiPolice is encouraging it, @MumbaiPolice has hit all time low … SHAME !! pic.twitter.com/9H4mhC9Nsk
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 1, 2020