रायपुर (एजेंसी) | पुलवामा हमले पर सीएम भूपेश बघेल ने शोक जताया है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि “हमारे जांबाज सैनिकों के ऊपर कायराना हमले से बेहद आहत हूं। हमारा देश इन शहीदों का ऋण कभी नहीं चुका पाएगा।
हमारी CRPF के जाबांज सैनिकों के ऊपर कायराना हमले से मैं बेहद आहत हूँ। हमारा देश इन शहीदों का ऋण कभी नहीं चुका पायेगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
ॐ शांति:।।#PulwamaAttack
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 14, 2019
विधानसभा स्पीकर डॉ चरणदास महंत ने नमन करते हुए कहा है कि आतंकी भारत के मजबूत इरादों को कभी डिगा नहीं सकते हमारे जवान बहादुर है उनकी बहादुरी पर समूचे भारत को नाज है।
सीआरपीएफ के जाबांज सैनिकों के ऊपर कायराना आतंकीय हमले की निंदा करता हूँ, आतंकी भारत के मजबूत इरादों को कभी डिगा नहीं सकते हमारे जवान बहादुर है उनकी बहादुरी पर समूचे भारत को नाज है।
— Dr.Charan Das Mahant (@DrCharandas) February 14, 2019
विधानसभा स्पीकर डॉ चरणदास ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “14 फरवरी 2019 जम्मू कश्मीर पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला में शहीद हुए 30 जवानों को उनकी शहादत को नमन,विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।शहीद परिजनों को इस दुःख की घड़ी में ईश्वर शक्ति प्रदान करें।”
जम्मू-कश्मीर के #Pulwama में @crpfindia के वीर जवानों पर छल से हमला करने वाले कायर आतंकवादियों को इस उद्दंडता का जवाब निश्चित ही दिया जाएगा। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व हमले से शहीद जवानों की आत्मा को शांति और परिजनों को धैर्य प्रदान करें।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) February 14, 2019
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा, “के वीर जवानों पर छल से हमला करने वाले कायर आतंकवादियों को इस उद्दंडता का जवाब निश्चित ही दिया जाएगा। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व हमले से शहीद जवानों की आत्मा को शांति और परिजनों को धैर्य प्रदान करें।”