राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके की ओर से राज्यपाल के परिसहाय श्री अनंत श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर शहीद श्री गणेशराम कुंजाम के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल ने शहीद श्री कुंजाम के परिजनों को अपने संदेश में कहा है कि शहीद श्री कुंजाम की शहादत पर देश सहित छत्तीसगढ़वासियों को गर्व हैं। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। मैं उन्हें नमन करती हूं।
