रायपुर (एजेंसी) | प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विजन नवा छत्तीसगढ़-2025 के सम्बन्ध में प्रदेश की जनता से सीधे सुझाव मांगे है। आज शाम 6 बजे से डॉ. रमन सिंह के फेसबुक पेज पर आप लाइव जुड़कर उनसे सीधे सवाल कर सकते है। अपने सुझाव भी उन्हें दे सकते है।
ये जानकारी मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीटर हैंडल और फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए लिखा, “विज़न नवा छत्तीसगढ़-2025 के संबंध में आपके सुझाव, विचार या प्रश्न मुझसे आज शाम 6 बजे फेसबुक प्रश्नोत्तरी के माध्यम से शेयर करें। आपके बहुमूल्य सुझाव नवा छत्तीसगढ़ निर्माण के लिए महत्वपूर्ण हैं।”
विज़न नवा छत्तीसगढ़-2025 के संबंध में आपके सुझाव, विचार या प्रश्न मुझसे आज शाम 6 बजे फेसबुक प्रश्नोत्तरी के माध्यम से शेयर करें। आपके बहुमूल्य सुझाव नवा छत्तीसगढ़ निर्माण के लिए महत्वपूर्ण हैं। #NavaChhattisgarh2025 pic.twitter.com/aN473tQb6F
— Dr Raman Singh (@drramansingh) September 17, 2018
डॉ. सिंह के ऑफिशियल फेसबुक पेज facebook.com/drramansingh.official पर क्लिक कर सीधे उनके पेज से जुड़ सकते है और उनसे सीधे सवाल कर सकते है या सुझाव दे सकते है। इससे पहले नवा छत्तीसगढ़ 2025 के विजन के तहत राज्य सरकार ने प्रोफेसर्स, शिक्षाकर्मी समेत अन्य सभी वर्गों से भी सुझाव मांगे थे।
मुख्यमंत्री ने इससे पहले भी जनता को सम्बोधित करते हुए कहा था कि जब छत्तीसगढ़ अपनी रजत जयंती मनाएगा, तब राज्य की जीएसडीपी आज से दोगुनी होगी, प्रति व्यक्ति आय भारत के पांच अग्रणी राज्यों में शामिल होगी। किसानों की आय दोगुनी होगी. प्रत्येक नागरिक का गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाओं पर अधिकार होगा। सबके पास अपना घर होगा, साक्षरता दर शत-प्रतिशत होगी। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर हर बच्चे का हक होगा। इसके अलावा सबके घर में सिर्फ नल कनेक्शन ही नहीं बल्कि इंटरनेट कनेक्टिविटी भी होगी। उन्होने कहा कि राज्य के प्रमुख शहर हवाई सेवा से जुड़े होंगे। हमारा छत्तीसगढ़ ना सिर्फ उद्यमिता और निवेश आमंत्रित करने में अव्वल होगा बल्कि अपनी सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजते हुए विकास की ऊंची छलांग लगाकर, देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनेगा। वर्ष 2025 में जब छत्तीसगढ़ अपनी रजत जयंती मनाएगा, तब यह स्मार्ट छत्तीसगढ़, हरित छत्तीसगढ़, सशक्त छत्तीसगढ़, समृद्ध छत्तीसगढ़, खुशहाल छत्तीसगढ़ होगा।