मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शाम राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में नववर्ष के अवसर पर नगर पालिक निगम रायपुर तथा समाचार पत्र दैनिक भास्कर के संयुक्त तत्वाधान में प्रकाशित वार्षिक पंचांग का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने इसके प्रकाशन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महापौर नगर पालिक निगम रायपुर श्री एजाज ढ़ेबर ने बताया कि इस पंचांग में नए-नए बदलाव के साथ तरक्की के नए आयाम गढ़ रहा रायपुर को सचित्र प्रदर्शित किया गया है। इस अवसर पर दैनिक भास्कर रायपुर के राज्य संपादक श्री शिव दुबे भी उपस्थित थे।
