रायपुर | छत्तीसगढ़ विधानसभा में गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जिन किसानों को टोकन दिए गए हैं उनका धान खरीदा जाएगा। हर जिले में सचिव स्तर के अधिकारी जाकर परीक्षण करेंगे और उसके बाद धान खरीदी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार धान खरीदी के लिए बैंकों के साथ बाजार से भी ऋण लेगी लेकिन अपने अन्नदाता किसानों को दुखी नहीं होने देगी।
जिन किसानों को टोकन दिए गए हैं उनका परीक्षण कर धान खरीदी की जाएगी: श्री @bhupeshbaghel
सचिव स्तर के अधिकारी करेंगे परीक्षण
मुख्यमंत्री ने सदन में की घोषणा
सदन ने राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापित की
Read More: https://t.co/UT42es9w8h— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 27, 2020
उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रदेश में किसानों से 83 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर की गई है। वर्ष 2018-19 में जितने किसानों ने पंजीयन कराया था उसका 92.54 प्रतिशत किसानों ने धान समर्थन मूल्य पर बेचा।
इसी तरह वर्ष 2019-20 में 93.11 प्रतिशत किसानों ने धान बेचा जबकि पिछली सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2015-16 में 83 प्रतिशत किसानों ने और वर्ष 2017-18 में केवल 76 प्रतिशत किसानों ने धान बेचा।