रायपुर. छत्तीसगढ़ स्वास्थ विभाग के मेडिकल बुलिटिन के अनुसार विगत देर रात्रि गुरूवार को 97 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, बिलासपुर से 40, कोरबा से 25, रायगढ़ व महासमुंद से 7-7, दुर्ग व राजनांदगाव से 3-3, कवर्धा व मुंगेली से 2-2, सरगुजा, सूरजपुर, बेमेतरा से 1-1 मरीज मिले है।
छत्तीसगढ़ में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 951 हो गयी है, वही 402 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किये गए है।
कल देर रात 97 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/8JlcPZ190p
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 11, 2020