दिनांक : 25-Apr-2024 04:22 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

बेमेतरा में हुई हिंसक घटना के विरोध में VHP कल करेगा छत्तीसगढ़ बंद, राष्ट्रपति शासन की करेगा मांग

09/04/2023 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh, India    

बेमेतरा की हिंसक घटना की निंदा करते हुए विश्व हिंदू परिषद ने इसे जेहादी मामला बताया है। विरोध में कल 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया है। VHP के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा ने बताया कि साजिश के तहत बेमेतरा में स्कूली बच्चों के विवाद के बीच युवक की हत्या की गई। इस कांड के पीछे एक समुदाय के 50 परिवारों का हाथ है। उन सभी पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। मगर सिर्फ 7-8 लोगों पर दिखावे के लिए कार्रवाई की गई।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बेमेतरा हिंसक घटना पर निंदा जताते हुए कहा- बेमेतरा के युवक भुनेश्वर साहू की निर्ममता से हत्या किया जाना कोई साधारण घटना नहीं है। 22 वर्षीय युवक की हत्या हृदय विदारक घटना है। उधर, घटना के बाद रविवार को बेमेतरा में सर्व हिंदू समाज के लोगों ने मंत्रियों का पुतला जलाया। इस दौरान जब उन्हें पुलिस ने रोका तो उनकी पुलिस से जमकर झूमाझटकी हुई है।

सोमवार को चक्काजाम करने की तैयारी
रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग, जगदलपुर जैसे प्रदेश के लगभग हर बड़े शहर में अब विश्व हिंदू परिषद चक्का जाम और प्रदेश बंद करने की तैयारी में है। सोमवार को सुबह 5 बजे से ही विश्व हिंदू परिषद के लोग सड़कों पर उतरेंगे, दुकानें बंद करवाई जाएंगी और हाईवे पर चक्का जाम किया जाएगा।

राष्ट्रपति शासन की मांग
रायपुर स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में प्रेस से बात करते हुए VHP नेताओं ने इस घटना को सोची समझी साजिश बताया है। स्वामी राजीव लोचन ने दावा किया है कि साहू परिवार को गांव में रहने वाले एक समुदाय धमका रहा था। जब दोनों परिवारों के बच्चों के बीच विवाद हुआ तो सबने मिलकर हमला किया। इस प्रदेश में हम प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। यहां हिदुओं को टारगेट किया जा रहा है।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।