दिनांक : 20-Apr-2024 10:33 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

रायपुर : वन्य प्राणियों के संरक्षण संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

16/02/2023 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh    

वन्य प्राणियों के संरक्षण तथा संवर्धन विषय पर 15 फरवरी से वन चेतना केन्द्र रमकोला में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में विभागीय अमले को विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। सरगुजा वनमंडल अंतर्गत यह कार्यक्रम वन संरक्षण (वन्यप्राणी) श्री के.आर. बढ़ई के निर्देशन तथा उप निदेशक एलिफेंट रिजर्व सरगुजा श्री श्रीनिवास तन्नेटी के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में वन संरक्षक श्री बढ़ई और उप निदेशक श्री तन्नेटी द्वारा हाथी मानव द्वंद के रोकथाम उपायों पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही उनके द्वारा वन अपराधों पर रोकथाम के लिए गश्त अभियान को निरंतर संचालित कर सतत् निगरानी रखने विशेष जोर दिया गया। इस दौरान वन क्षेत्रों में अग्नि से सुरक्षा के उपायों पर भी प्रभावी ढंग से अमल सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में हाथी मानव द्वंद तथा अग्नि सुरक्षा संबंधी एक-एक पोस्टर का विमोचन भी किया गया।

इस अवसर पर अधीक्षक तमोर पिंगला अभ्यारण्य श्री जगजीत केरकेट्टा, अधीक्षक बादल खोर अभ्यारण्य एवं अधीक्षक सेमरसोत अभ्यारण्य श्री विजयभूषण केरकेट्टा तथा श्री कमलेश राय, श्री प्रभुनाथ राम, श्री अजय सोनी सहित एलिफेंट रिजर्व के समस्त वन प्रभारी एवं अग्नि प्रहरी उपस्थित थे।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।