दिनांक : 20-Apr-2024 02:03 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

पोषण माह-2021 : एनीमिया-कुपोषण के प्रति जागरूकता के लिए राजधानी में विशाल साइकिल रैली 11 सितम्बर को

07/09/2021 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh, India, Tribal Area News and Welfare    

पोषण माह के अवसर पर छत्तीसगढ़ को कुपोषण-एनीमिया से मुक्त बनाने और लोगों में सुपोषण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राजधानी रायपुर के तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव में 11 सितम्बर को सुबह 07 विशाल साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली में गढ़बो नवा सुपोषित छत्तीसगढ़ का संदेश लेकर जनप्रतिनिधि और आमजन शामिल होंगे।
‘पोषण मेरी भी जिम्मेदारी‘ के ध्येय वाक्य को लेकर रैली में कई कदम कुपोषण मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने की ओर आगे बढ़ेंगे। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने कहा है कि कुपोषण देश की एक बड़ी समस्या है, जिसका प्रभाव महिलाओं और बच्चों में अधिक देखा गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सहित हम सबने छत्तीसगढ़़ को कुपोषण मुक्त बनाने का सपना देखा है।

राज्य सरकार ने इसके लिए 2 अक्टूबर 2019 से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान शुरू किया है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। प्रदेश में कुपोषित बच्चों की संख्या में 32 प्रतिशत की कमी आई हैे और 80 हजार महिलाएं एनीमिया से मुक्त हो गई हैं। उन्होने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि सुपोषित छत्तीसगढ़ का सपना जन-सहयोग से ही पूरा हो सकता है। हर व्यक्ति यदि पोषण को स्वयं की जिम्मेदारी मान ले तो आसानी से कुपाषण मुक्ति की ओर बढ़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अपने आस-पास के लोगों को सुपोषण के लिए जागरूक करना भी हम सबकी एक महत्वपूर्ण जवाबदारी है।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।