दिनांक : 20-Apr-2024 03:31 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

शिवसेना के मांग हुई पूर्ण तामासिवनी में महाविद्यालय की मुख्यमंत्री ने घोषणा

12/02/2023 posted by Priyanka (Media Desk) Rajim Nawapara    

ज्ञात हो कि आज शनिवार को तामासिवनी मे मुख्यमंत्री का भेट मुलाकात का कार्यक्रम था जिसमे शिवसेना ज्ञापन देने के तैयारी सुरु से कर रखी थी जिसको लेकर लगातार शोशल मीडिया में शिवसेना का ज्ञापन वायरल हो रहा था शिवसेना के जिला सचिव प्रफुल्ल साहू ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया है कि शिवसेना के मेरे छोटे भाई रविकांत तारक(सोंनु दिवाना) त्रिलोकी साहू,दिवाकर साहू जो कि ग्राम तामासिवनी निवासी है और शिवसेना के अभनपुर का अध्यक्ष है और रविकान्त तारक(सोंनु दिवाना) है

शिवसेना उपाध्यक्ष त्रिलोकी साहू, है शिवसेना सचिव दिवाकर साहू है इसी के नेतृत्व में में शिवसेना जिला सचिव प्रफुल्ल साहू मेरे साथ मिलकर तामासिवनी मे महाविद्यालय की मांग को लेकर सन 2017 से लगातार महाविद्यालय की मांग कर रहे थे और इसी को लेकर 2017 पूर्ण मुख्यमंत्री व 2019 में अभनपुर एसडीएम और तहसिलदार के हाथों उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के नाम व मुख्यमंत्री भुपेष बघेल जी के नाम ज्ञापन दिया था उसके बाद 2019 में बनचरौदा गौठान के निरक्षण में आए मुख्यमंत्री को शिवसेना के द्वारा ज्ञापन दिया थ और 2020 में बैहर गौठान में भी ज्ञापन दिया तीसरे बार धीवर समाज के सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री जी जोरा आए हुए थे

तो वहां भी महाविद्यालय की मांग रखा गया था और आज तामासिवनी में मुख्यमंत्री जी के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में ज्ञापन दीया और गोठ बात चल रहा था उसी समय शिवसेना के अध्यक्ष रविकान्त तारक(सोंनु दिवाना) ने माइक से तामासिवनी मे महाविद्यालय की मांग किया और मुख्यमंत्री जी से कहा कि किसान भाई आप के भी भाई है तो किसानों भाइयों के लिए जिला सहकारी बैंक की शाखा का मांग रखा और स्वामी आत्मानंद स्कूल ये सब मांग रखा था और ज्ञापन में स्वास्थ्य केंद्र, मिनी स्टेडियम, बंदोबस्त की त्रुटी में सुधार, और बहुत से मांग को लेकर ज्ञापन दिया तामासिवनी में महाविद्यालय की घोषणा होने पर शिवसेना के जिला सचिव प्रफुल्ल साहू ने कहा कि हमारी मांग पूर्ण हम

शिवसेना परिवार की तरफ से मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया और क्षेत्र वासियों को बधाई दी उसके बाद शिवसैनिक ने एक दूसरे को मिठाई खिंला कर महाविद्यालय के लिए शुभकामनाएं दी शिवसेना ने आज महाविद्यालय, जिला सहकारी बैंक की शाखा की मांग रखा था मुख्यमंत्री जी ने तामासिवनी में महाविद्यालय, ग्राम भिलाई जिला सहकारी बैंक की शाखा, खोलने की घोषणा की है

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रूप से शिवसेना के रायपुर जिला सचिव प्रफुल्ल साहू, अभनपुर विधानसभा के अध्यक्ष रविकान्त तारक(सोंनु दिवाना) ,शिवसेना अभनपुर विधानसभा उपाध्यक्ष त्रिलोकी साहू, अभनपुर विधानसभा सचिव दिवाकर साहू, अभनपुर शिवसेना मीडिया प्रभारी सागर साहू शिवसेना नेता रजनीकांत, शिवसेना नेता करण तारक, आशीष साहू, अंजित तारक, केवल साहू, प्रशान्त साहू, चोवा साहू, दीपक साहू, सागर डांडेकर, शेखऱ तारक, फिरोज साहू, शत्रुघ्न साहू,चितरंजन यादव, टेमन तारक आदि शिवसैनिक उपस्थित थे

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।