दिनांक : 28-Mar-2024 05:56 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

नवापारा राजिम : श्री संकट मोचन सुन्दरकाण्ड समिति दे रही शिव महापुराण कथा स्थल जाने के लिए मुफ्त बस सेवा

11/11/2022 posted by Priyanka (Media Desk) Rajim Nawapara    

नवापारा राजिम :- स्थानीय श्री संकट मोचन सुंदर कांड जनकल्याण समिति द्वारा रायपुर में हो रहे शिव महापुराण कथा में जाने के लिए फ्री में 2 बस की व्यवस्था शिवभक्तो हेतु की गई है. समिति से जुड़े संजय शर्मा ने बतायाकि यह निःशुल्क बस सेवा कथा समाप्ति तक चलेगा. प्रतिदन सुबह 9 बजे से लोग बस स्टैंड स्थित शर्मा भोजनालय के पास आकर अपना नाम दर्ज करा सकते है.

ताकि उन्हें पूरी सुविधा के साथ गुड़ियारी स्थित शिव कथा पंडाल तक पहुँचाया जा सके और वहाँ से लाया भी जा सके. ज्ञात हो की नवापारा से बड़ी संख्या में शिव भक्त शिव कथा सुनने रायपुर के लिए जा रहे है. कथा स्थल रायपुर स्थित बस स्टैंड से काफ़ी दूर है. लिहाजा आम श्रद्धांलु शिव भक्त का वहाँ पहुंचना और आना काफ़ी मुश्किल था. ऐसे में हमारी समिति ने शिवभक्तो की आस्था को देखते हुए उन्हें भगवान की कथा तक पहुँचाने की एक छोटी सी बीड़ा उठाने की सोची और फिर समिति के सदस्यो ने मिलकर यह नेक कार्य गुरुवार से निःशुल्क बस सेवा अभियान प्रारम्भ कर दिया .

प्रथम दिन ही दोनों बस भरकर गई. और आगामी दिनों के लिए भी आगे भी जब तक पंडित प्रदीप मिश्रा जी की ये शिव कथा चलती रहेगी तब तक यहाँ से निःशुल्क बस परिवहन की सुविधा समिति द्वारा उपलब्ध कराई जाती रहेगी. वही नगरवासियो ने समिति के इस नेक पहल की दिल खोलकर प्रशंसा की. कथा सुनकर लौटे अनेको शिवभक्तो ने समिति को अपना धन्यवाद ज्ञापन कर सभी के लिए कुशल मंगल हेतु भगवान शंकर से प्रार्थना की.

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।