
रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भूरे ने आज जनचैपाल में जिले के अलग-अलग जगहों से आये लोंगो की समस्याएं और परेशानियां सुनी। आरंग विकासखण्ड के नारा और उसके आस पास के किसानों ने डीएपी खाद की कमी से फसल प्रभावित होनें की आशंका जाहिर करते हुए नारा सोसायटी ने खाद की आपूर्ति करने की मांग की। किसानों के इस आवेदन पर कलेक्टर डाॅ. भूरे ने दूरभाष पर जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के सीईओ को डीएपी खाद की आपूर्ति तत्काल करने के निर्देश दिए। बैंक के अधिकारियों ने भी कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल अमल करते हुए मंदिरहसौद के भण्डार गृह से 2 ट्रक डीएपी खाद आरंग की नारा सोसायटी के लिए रवाना किया। कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया की किसानों को सोसायटी से खाद लेने में कोई परेशानी ना हों। किसानों के लिए सोसायटी ने जरूरी सभी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
जनचौपल में आज जिले की अलग-अलग जगहों से कई लोग कलेक्टोरेट पहुंचे और अपनी समस्याओं तथा परेशानियों के समाधान के लिए कलेक्टर डाॅ. भूरे को आवेदन दिया। आज जनचैपाल में 42 आवेदन मिलें। आज के जनचैपाल में गुढ़ियारी निवासी घनश्याम ने अपनी पुत्री की फीस माफ कराने, महाविद्यालय के छात्रों ने छात्रवृत्ति नहीं मिलने संबंधी, अमलीडीह के कैलाश कुमार कदम ने अन्य द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा करने संबंधी, ग्राम जोरा के ग्रामीणों ने तालाब के साफ-सफाई, कबीर नगर के मित्र सिंह साहू ने आरबीसी 6-4 के तहत आर्थिक सहायता अनुदान सहित अन्य आवेदनों पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देंश संबंधित अधिकारियों को दिए।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh2023.03.28विशेष लेख : प्रदेश के सभी जिलों में होगा फोर्टिफाइड चावल का वितरण
Chhattisgarh2023.03.28जशपुरनगर : रीना एक्का को मिला आधे घंटे के अंदर ही स्थायी जाति प्रमाण पत्र
Chhattisgarh2023.03.28पोषण पखवाड़ा : जंक फूड की जगह ’मिलेट्स’ को दैनिक जीवन में अपनाएं युवा
Bilaspur2023.03.28राज्यपाल हरिचंदन ने रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा सुसज्जित बिलासपुर जिला अस्पताल के 3 वार्डों का किया लोकार्पण